श्याम बेनेगल ने इंडस्ट्री को सिर्फ यादगार फिल्में ही नहीं बल्कि कई शानदार कलाकार भी दिए। इस फेहरिस्त में शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी और अनंत नाग जैसे कई बड़े नाम भी शामिल हैं।भारतीय सिनेमा को ‘अंकुर’, ‘निशांत’ और ‘मथंन’ जैसी कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्में देने वाले दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल नहीं रहे। दो दिन तक कोमा में रहने के बाद सोमवार शाम उनका निधन हो गया। श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसम्बर 1934 को हैदराबाद के मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। मात्र 12 साल की उम्र में ही श्याम बेनेगल ने अपने फोटोग्राफर पिता के कैमरे से अपनी पहली फिल्म शूट की थी। बेनेगल मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर गुरुदत्त के कजिन थे।