सहारनपुर :कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि क्या इस बात को झुठलाया जा सकता है कि औरंगजेब हिंदुस्तान का बादशाह था उन्होंने कहा, ‘जिस अखंड भारत की बात की जाती है, वह अखंड भारत औरंगजेब के जमाने में ही था। चीन और अफगानिस्तान से लेकर बर्मा तक भारत औरंगजेब के जमाने में ही था।’ इमरान मसूद ने कहा कि औरंगजेब 49 साल तक हिंदुस्तान का बादशाह रहा,इमरान मसूद ने ‘आज तक’ न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा, जो बातें इतिहास में लिखी हुई हैं, उन्हें मिटाया नहीं जा सकता, एक फिल्म के जरिये इतिहास को उल्टा-सीधा बताने का काम किया जा रहा है और ऐसा नहीं होना चाहिए।