दिल्ली :आम आदमी पार्टी ने अधिकारिक एक्स हैंडल पर इन पोस्टरों को शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, ‘बस 3 दिन और, उसके बाद 8 मार्च को मोदी जी की गारंटी के अनुसार, दिल्ली की महिलाओं के खातों में आ रहे 2500 रुपये। IIT Flyover पर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम रेखा गुप्ता को जगाने के लिए हल्ला बोल।’ बता दें कि इससे पूर्व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। उस दौरान आतिशी ने कहा, ‘हम विरोध नहीं कर रहे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं। मोदी जी ने कहा था कि दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये की पहली किश्त जमा की जाएगी। उसमें सिर्फ 4 दिन बचे हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात कही थी। चुनाव जीतने के बाद दिल्ली सरकार का गठन हो चुका है और मंत्रिमंडल का बंटवार भी हो चुका है। हालांकि अबतक महिलाओं को 2500 रुपये नहीं दिए गए हैं। इसे लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी लगातार दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साध रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता भी लगातार सीएम रेखा गुप्ता और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, ‘बस 3 दिन और, हर महिला को हर महीने 2500 रुपये।