मुंबई :टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा कि अपने भी पराए हो जाते हैं. एक्टर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- ‘बीते 14-15 सालों में. मैंने काफी पैसा इनवेस्ट किया. करीबन 16 करोड़ का नुकसान हुआ. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया. मेरी फिल्म थिएटर तक नहीं पहुंचीं. वो मेरा करियर बर्बाद करना चाहते थे. जो हो नहीं सका. जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री में षड़यंत्र हुआ? इसका जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा- ‘हां, बिल्कुल हुआ है. जैसा कि लोग कहते हैं- अपने भी पराए हो जाते हैं. अगर आपके साथ आपका भाग्य नहीं है तो अपने भी आपके खिलाफ हो जाते हैं.