दिल्ली :मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की महिलाओं की सरकार और समाज में सहभागिता बढ़ाएंगी। योजना के तहत महिला संगठनों के साथ पांच मार्च को विधानसभा परिसर में संवाद कार्यक्रम करेंगी। इस दौरान संगठनों से सुझाव भी लिए जाएंगे और गंभीरता से उनके क्रियान्वयन पर दिल्ली सरकार बल देगी।
मुख्यमंत्री की पहल पर होने वाले इस संवाद का उद्देश्य किसी भी योजना के बनने के दौरान महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में मदर्स ऑन व्हील्स (आउट टू हील द वर्ल्ड) को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का मुख्य विजन भारत की मां को दुनिया से जोड़ना है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मदर्स ऑन व्हील्स प्रोग्राम के माध्यम से भारत की मां वसुधैव कुटुम्बकम् और करुणा का भाव पूरे विश्व में फैलाएंगी और दुनिया भर में बदलते पारिवारिक ढांचे और माताओं की भूमिका को समझने का भी मौका मिलेगा।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर हमें दिल्ली को सफल बनाना है, दिल्ली का विकास करना है तो हम सबको अपने कंधों पर ये जिम्मेदारी लेनी होगी कि मेरा शहर, मेरी दिल्ली, मेरी वजह से गंदी या प्रदूषित न हो। आगे कहा कि अगर आप आज ये छोटा सा संकल्प लें कि आप सड़क पर कूड़ा नहीं फेंकेंगे तो मैं आपसे वादा करती हूं कि आपको एक ऐसी दिल्ली मिलेगी जहां आप रहना चाहेंगे, आपको दिल्ली छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपको गुरुग्राम-एनसीआर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।