ये घटना मध्य प्रदेश से सामने आई है.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पोते ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली।पोते की मौत का सदमा उसके दादा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी उसी चिंता में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
34 साल के अभयराज यादव ने अपनी 30 साल की पत्नी सविता यादव की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पोते की मौत से रामअवतार यादव सदमे में थे, दोनों का दाह संस्कार करने के बाद लोग शमशान घाट से लौट आए.. मगर दादा ने इनकी चिता में कूदकर जान दें दी।