दिल्ली :पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अपूर्वा गुप्ता ने बताया, “यह गिरोह शादियों में घुसकर मेहमानों के साथ घुलमिल जाने में माहिर था। वे शादी में इस तरह शामिल होते थे जैसे उन्हें आमंत्रित किया गया हो, वे खाना खाते थे और धैर्यपूर्वक सही समय का इंतजार करते थे। मौका मिलते ही वे दूल्हा-दुल्हन के लिए रखे गए उपहार, आभूषण और नकदी से भरे बैग चुरा लेते थे और फिर कार्यक्रम स्थल से गायब हो जाते थे।
उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में शादियों में चोरी की कई घटनाओं के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। विभिन्न विवाह स्थलों से सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने और ‘बैंक्वेट हॉल’ तथा फार्महाउस पर मुखबिरों को तैनात करने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान करने में सफल रही।दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में महंगी शादियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ‘बैंड, बाजा, बारात’ गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया तथा गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही शास्त्री पार्क, स्वरूप नगर और जीटीबी एन्क्लेव में शादियों में हुई चोरी के तीन मामलों को सुलझा लिया गया। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का यह गिरोह शादी वाली जगहों से नकदी और आभूषण चोरी की कई घटनाओं में शामिल था