दिल्ली :मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि ’10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में वक्फ बिल पास किए जाने की संभावना के चलते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने 13 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों और अन्य लोगों से शामिल होने की अपील की गई है.’
बता दें कि बजट सत्र के पहले चरण में वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया जा चुका है. जैसे ही इस बिल को सदन में पेश किया गया था, तो विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचाया था.
10 मार्च से बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में वक्फ बिल को लेकर राजनीति एक बार फिर गरम है कई मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद’ के अध्यक्ष अरशद मदनी ने 13 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.