रोजा न रखने को लेकर बरेली के उलेमा ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए रोजा रखना फर्ज है लेकिन अगर मोहम्मद शमी मुस्लिम होकर रोज नहीं रखता है तो इस्लाम की निगाहों में वह गुनहगार है।भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर बरेली के उलेमा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जिसपर अब मोहम्मद शमी के चचेरे भाई मोहम्मद जैद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शमी भाई दुबई में खेल रहे है। रोजा के दौरान जब लंबा सफर होता है तो रोजा छोड़ा जा सकता है। इसमें कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं है। ये अपनी टीआरपी के लिए इमाम साहब ने बयान दिया है। शमी के चचेरे भाई ने कहा कि हम देश पर मर मिटने वाले लोग है।