मुंबई :समाजसेवी और हिन्द समर्थन के समाचार संपादक अकबर अली ने रमज़ान के मुबारक महीने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह इंसान खुशनसीब है जिसको यह मुबारक महीना मिलता है और इसमें वह दिल से परवरदिगार की इबादत में मसरूफ़ रहता है.
अकबर अली ने कहा कि रोज़ा सिर्फ भूखे और प्यासे रहने का नाम नहीं है बल्कि ख़ुदा रोज़े के माध्यम से इंसान के अंदर से न सिर्फ हर बुराई को दूर करना चाहता है बल्कि वह इंसान को परहेज़गार भी बनाता है.ये मुबारक महीना हक़ीक़त में एक रहमत है.
