फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि खबरें आती हैं कि एक लड़के ने अपनी बूढ़ी मां को बाथरूम बंद कर दिया और भूखा मार दिया। लोग ऐसा करते हैं ऐसे ही हमने घटना सुनी कि एक आदमी अमेरिका से आया अपनी पत्नी के साथ। मां के साथ एयरपोर्ट गया और कभी वापस नहीं आया। ये चीजें हमारे समाज से जुड़ी है। हमें समाज के लिए ये बनाना था। उन्होंने कहा कि हमने सोचा कि एक ऐसी फिल्म बनाएं कि जिससे लोगों को सुख मिले। उन्होंने कहा कि इन चीजों ने हमें प्रेरणा दी। हम चाहते हैं कि लोग अपने घर और माता-पिता की अहमियत सीखें।उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, फिल्म को लेकर मुझे इतने मैसेज आ रहे हैं, इतने फोन आ रहे हैं कि क्या कहूं, मैं लोगों के प्यार का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म से आप एक्शन की आशा करते हैं लेकिन ये एक्शन फिल्म नहीं है पारिवारिक फिल्म है।