मुंबई :कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में छा गया। इसने रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को पछाड़ दिया है। इस हफ्ते शो की टीआरपी रेटिंग 2.3 रही है। सायली और सचिन की कहानी दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है।टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी में बढ़त दिखाने में नाकामयाबी रहा है। यह 2.2 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। प्रेम और राही की शादी को लेकर हुए तमाम ड्रामे के बावजूद, ‘अनुपमा’ की टीआरपी रेटिंग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते तीसरे स्थान पर है। इसे पिछले हफ्ते की तरह ही 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है। शिवानी के बड़े खुलासे और अरमान-कावेरी के बीच की लड़ाई ने पिछले हफ्ते शो को शानदार टीआरपी हासिल करने में मदद की थी।