मुंबई : हिन्द समर्थन की एडिटर और सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उजमा शकील खान ने रमज़ानुल मुबारक की सबको मुबारकबाद दी है.
उजमा शकील खान ने कहा कि रहमतों और बरकतों का महीना रमज़ान शुरू हो चुका है हम सबको इस महीने में ख़ुदा की इबादत ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए और साथ ही देश में अमन तरक्की और खुशहाली के लिए भी दुआएं करनी चाहिएं.
उन्होंने कहा कि यह महीना हमें हर बुराई को अपने अंदर से दूर करने का पैगाम देता है साथ ही दूसरों की मदद करने का संदेश भी यह मुबारक महीना देता है जिसे हमको समझने की जरूरत है और उस पर अमल करने से ही हमारी जिंदगी खुशहाल होगी.
