दिल्ली में बीजेपी के विधायक करनैल सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे होली के दिन घर पर नमाज पढ़ें. करनैल सिंह ने कहा कि मुसलमान भाइयों से अपील करूंगा हम आपके त्योहार का सम्मान करते हैं आप हमारा करिए. इस बार नमाज घर में ही पढ़िए. ताकि आपको हमसे कोई शिकायत न हो कि ऐसा हुआ, वैसा हुआ. शांति बनी रहे. सभी से प्रार्थना करना चाहते हैं आपके साल में 52 बार शुक्रवार आते हैं. इस बार आप घर में नमाज पढ़िए ताकि हम भी हर्षोल्लास, सद्भावना और प्यार से होली मना सकें क्योंकि यह प्यार का त्योहार है.