मुंबई (संवाददाता) लोकप्रिय समाचार पत्र हिंद समर्थन की एडिटर उज़मा शकील खान को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्द समर्थन की पत्रकारिता को सराहनीय बताते हुए समाचार पत्र की एडिटर उजमा शकील खान को सम्मानित किया गया.
उजमा शकील खान समाचार पत्र की एडिटर और सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट भी हैं जो लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.