मुंबई : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की जिस पर मीडिया ने उनसे सवाल किया तो शिंदे ने कहा कि हर मुलाकात का राजनीतिक अर्थ निकालना ठीक नहीं है यह शिष्टाचार मुलाकात थी.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “ये शिष्टाचार भेंट थी, बाला साहब ठाकरे के समय से हम साथ में काम करते थे, कुछ कारण की वजह से बीच में हमारी मुलाकात नहीं होती थी वो कारण आपको पता है लेकिन अब हम कभी भी मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं वह भी मुझसे मिलते हैं…हर भेंट का राजनीतिक अर्थ निकालना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे से जनता की समस्याओं को लेकर पहले भी बात होती थी और आज भी हुई है.