मुंबई :राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी। इसका मतलब है कि शिवसेना (UBT) के लिए यह मामला अब खत्म हो गया है। राउत ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। दरअसल संजय राउत से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या शिवसेना (यूबीटी) वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी? इस पर संजय राउत ने कहा कि नहीं। हमने अपना काम कर लिया है। हमें जो कहना था, कह दिया और अपना फैसला ले लिया है। अब यह फाइल हमारे लिए बंद हो चुकी है।शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर बड़ी बात कही है।