मुंबई :महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का चरित्र भी भगवान राम के चरित्र और बर्ताव जैसा ही होना चाहिए। तभी सही मायनों में रामराज्य की स्थापना होगी। उन्होंने चुनाव के समय लाडली बहना योजना और कृषि कर्ज माफी योजना की बात कही थी। अब उन्हें प्रभु श्री राम के वचन ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ वाली बात को चरितार्थ करना चाहिए, लेकिन बीजेपी के लिए अब ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ सिर्फ कहने भर के लिए रह गया है। उन्होंने आगे कहा कि वे चुनाव में किए अपने वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने लोगों से झूठ बोलकर वोट लिया है। ऐसे में अब वे प्रभु श्रीराम का नाम लेने की पात्रता खो चुके हैं।राम नवमी के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर बयानों के तीर चलाए। उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी तो प्रभु राम का नाम लेने के लायक भी नहीं है। अगर बीजेपी रामराज्य की बात करती है, तो उसे प्रभु श्रीराम के जैसे आचरण भी करना चाहिए। वक्फ बोर्ड को लेकर उद्धव ने कहा कि जो स्टैंड हमें लेना है। वह हम ले चुके हैं। हम कोर्ट में नहीं जाएंगे।