बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं हालांकि खुले तौर पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है.
एक मशहूर टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इस बार वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो शाहनवाज हुसैन ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने इनकार भी नहीं किया. जिस तरह से उन्होंने अपनी बात इंटरव्यू के दौरान रखी उससे कहीं ना कहीं इशारा जरूर मिलता है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव इस बार लड़ना चाहते हैं.