मुंबई :अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के ही रहने वाले थे. वह 17 जनवरी को जोगेश्वरी हाइवे से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे. वह बाइक से सवार थे. तभी एक ट्रक ने टक्कर मारी और उनका बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया. एक्टर के मौसा मुंबई में ही रहते हैं. आनन-फानन में एक्टर को बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर में ले जाया गया. तब तक उनकी सांसें चल रही थी. लेकिन 30 मिनट बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के एक्टर अमन जायसवाल का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. शो के क्रिएटिव डायरेक्टर धीरज मिश्रा ने ‘जी न्यूज’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 22 साल के एक्टर एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे. तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और इस दुर्घटना में एक्टर की जान चली गई.धीरज मिश्रा ने बताया कि उन्होंने ही ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के लिए अमन जायसवास की कास्टिंग की थी. वह लीड रोल प्ले किया करते थे. ये शो नजारा टीवी पर प्रसारित होता था. करीब 307 एपिसोड चलने के बाद ये शो बंद हो गया. अमन को इस शो में काफी पसंद किया गया था.