कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी समेत राजनीति के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि आज घर पर आयोजित इफ़्तार की दावत में तशरीफ़ लाने के लिये नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गॉंधी जी, नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खरगे जी सहित विभिन्न पार्टियों के तमाम वरिष्ठ सांसदों का दिल से शुक्रिया।
रमज़ान हमें अमन और मुहब्बत का पैग़ाम देता है, हमारा भारत मुहब्बत की ख़ुश्बू से हमेशा महकता रहे।