मुंबई :पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी की नई फिल्म GROUND ZERO का पोस्टर आ चुका है। इसके साथ ही पिक्चर की रिलीज़ डेट भी आ चुकी है । फ़िल्म आग़ामी 25 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर आएगी। फ़िल्म का पोस्टर निर्माताओं और इमरान हाशमी ने अपने इन्सटाग्राम पर अपलोड की है। फ़िल्म एक कश्मीर मिशन की कहानी है जिसमें इमरान एक B.S.F. कमांडर के रुप में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म को मराठी मूवी डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने डायरेक्ट किया है। वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख़्तर ने फ़िल्म को प्रोड्युस किया है।