सेवन सोल्जर फाउंडेशन और हिंद समर्थन की ओर से दावत ए इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) देश की तरक्की और खुशहाली की दुआ के साथ मुंबई की प्रसिद्ध संस्था सेवन सोल्जर फाउंडेशन और लोकप्रिय समाचार पत्र हिंद समर्थन की ओर से गोवंडी के शिवाजी नगर में दावते इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों की भी विशेष तौर पर मौजूदगी रही.
सेवन सोल्जर फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रेसिडेंट उजमा शकील खान और हिंद समर्थन समाचार पत्र के न्यूज़ एडिटर अकबर अली ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह से हमारी संस्था कल्याणकारी कार्यों में जुटी हुई है इस तरह से हमारा समाचार पत्र भी जनता की सेवा में लगातार अपनी ओर से कोशिश में जुटा रहता है और समाचार पत्र से जुड़े जितने भी लोग हैं उनकी मेहनत भी सराहनीय है और हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से हमारे साथ लोग धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं आने वाले समय में इससे एक मजबूत कारवां बनकर सामने आएगा क्योंकि लोग जब मिल के साथ चलते हैं रास्ते खुद-ब-खुद निकलते हैं.
उन्होंने कहा कि रमजान के मुबारक मौके पर हमको यह मौका मिला है जो बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज हम इस तरह का प्रोग्राम आयोजित कर रहे हैं.
समाजसेवी शाहबाज़ ख़ान और मोहम्मद हारुन ने कहा कि सेवन सोल्जर फाउंडेशन संस्था वास्तव में सराहनीय काम कर रही है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और समाचार पत्र भी जनता की उम्मीद पर पूरी तरह से खरा साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का यह प्रोग्राम आयोजित किया गया है वह एक काबिले तारीफ प्रोग्राम है और हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे की भावना को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम सभी को आयोजित करने चाहिएं. उन्होंने कहा कि हर धर्म इंसानियत का पैगाम देता है जिसे सबको समझने की जरूरत है. इस दौरान देश में अमन भाईचारे और तरक्की के लिए दुआ भी की गई. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही.