लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद के अवसर पर राजधानी ऐशबाग लखनऊ स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ईद पर हम सभी लोगों को मीठी सेवई खाने को मिलती है यह मिठास पूरे साल भर रहती है और फिर अगली ईद का इंतजार रहता है।
अखिलेश ने कहा कि अभी हम सबका होली का त्योहार निकला है। अब ईद का त्योहार आया है। हम होली पर भी एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद पर भी आप सबसे गले मिल रहे हैं। हमारे त्योहार और हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम एक दूसरे का सम्मान करें, एक दूसरे से मोहब्बत करें। मिलजुल कर आगे बढ़े। हमारा धर्म और हमारी धरती सिखाती है एक दूसरे की खुशियों में शामिल हो। जो धैर्य रखता है, सबको साथ लेकर चलता है वह तरक्की करता है।