पत्र में VHP के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सीएम से मांग की है कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन को इस साल और आने वाले सालों के लिए अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने पत्र में लिखा कि इस कदम से भारतीय समाज में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हमारा समाज अपनी संस्कृति के प्रति गर्व अनुभव करेगा। बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि का पहला दिन रविवार को पड़ रहा है। हिंदू समाज के करोड़ों लोग चैत्र नवरात्रि के दौरान व्रत रखते हैं और विभिन्न अनुष्ठान करते हैं।विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन अवकाश घोषित करने की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए दिल्ली सरकार द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर भव्य सांस्कृतिक आयोजन करने का निर्णय लिए जाने पर हर्ष जताया। साथ ही VHP नेता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।