दिल्ली :मौलाना मदनी ने केंद्र सरकार के सहयोगी दलों यानी TDP, JDU और LJP के बारे में कहा है कि सरकार में शामिल खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टियों को जिनकी जीत में मुसलमानों का भी योगदान है उनको आगाह किया जाता है कि वे इस असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बिल को संसद में पास न होने दें. अन्यथा, इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि आज देश जिस विनाशकारी मार्ग पर चल पड़ा है उसके लिए वे पार्टियां भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सत्ता के लालच में मौजूदा सरकार को समर्थन दिया है. इन पार्टियों के लिए देश का धर्मनिरपेक्ष संविधान और मुसलमानों के अधिकारों से ज्यादा उनका राजनीतिक स्वार्थ महत्वपूर्ण है. ऐसी पार्टियां देश की तबाही और बर्बादी में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रही हैं.वक्फ संशोधन बिल की आलोचना करते हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा हमारा धार्मिक कर्तव्य है और जंतर मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मुसलमानों ने सरकार को यह संदेश दे दिया है कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों को स्वीकार नहीं है. साथ ही मौलाना मदनी ने कहा कि अगर बिल वापस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ पूरे देश में लोकतांत्रिक और संगठित आंदोलन चलाया जाएगा.