मुंबई(दानिश खान) मुंबई से प्रकाशित समाचार पत्र हिंद समर्थन की एडिटर उजमा शकील खान और न्यूज़ एडिटर अकबर अली समेत समाचार पत्र की पूरी टीम को दावत ए इफ्तार कार्यक्रम में बधाई दी गई और कहा गया कि हिंद समर्थन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है और समाचार पत्र की यह कोशिश लगातार आगे बढ़ते हुए मेहनत और लगन के बल पर कामयाब होती भी दिखाई दे रही है.
एडिटर उजमा शकील खान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारा समाचार पत्र जनता के दिल की आवाज है और हमारी यही कोशिश है कि हम पत्रकारिता के माध्यम से सब की आवाज को बुलंद करें और जो सच है उसको समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाए. न्यूज़ एडिटर अकबर अली ने कहा कि हिंद समर्थन अब मुंबई ही नहीं बल्कि यूपी की तरफ भी अपने कदम बढ़ा चुका है और बहुत जल्द इसमें यूपी से भी काफी बेहतरीन समाचार और आर्टिकल पाठकों को पढ़ने को मिलेंगे हमारा इस ओर लगातार प्रयास जारी है.
रोजा इफ्तार प्रोग्राम में हिन्द समर्थन की कामयाबी के लिए भी दुआ की गई.