मुंबई :मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नासिक-त्र्यंबकेश्वरका दौरा कर अधिकारियों एवं मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने 2027 में नासिक-त्र्यंबकेश्वर में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेला की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए नासिक में क्या-क्या करना है, इसका मास्टर प्लान बनाकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है।
मेला प्राधिकरण के गठन की तैयारी
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने यह देखा है कि प्रयागराज के महाकुंभ में जितने लोगों के आने की उम्मीद थी, उससे ज्यादा लोग वहां पर आए। नासिक में भी उसी प्रकार अपेक्षा से अधिक लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है। इसलिए, यहां भी हमने मेला प्राधिकरण के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। ताकि कुंभ से संबंधित सभी निर्णय त्वरित गति से लिए जा सकें और उन पर समय रहते अमल भी किया जा सके।उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के सफल आयोजन से सीख लेकर महाराष्ट्र सरकार भी 2027 के नासिक कुंभ के प्रबंधन के लिए मेला प्राधिकरण के गठन का विचार कर रही है। इसकी घोषणा वर्तमान विधानमंडल सत्र में ही हो जाने की उम्मीद है।