संभल :बिना नक्शा पास कराए घर बनाने के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क की परेशानी बढ़ सकती है। मामले की सुनवाई एसडीएम कोर्ट में चल रही है।बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसडीएम कोर्ट में बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने वाले मामले की 5 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। शनिवार को कोर्ट में सांसद के वकीलों को मकान पुराना होने का साक्ष्य देना था मगर वकील कोई साक्ष्य नहीं दे सके। पिछले कई तारीखों से वकील साक्ष्य देने के लिए समय मांग रहे थे। आज भी समय मांगा।