मुंबई :शिवसेना एमएलए ने मुसलमानों के बीच पहुंच कर उनको रमज़ान के बधाई दी .मदनपुरा मुम्बई के शिव सेना पार्टी के एम0 एल0 ए0 मनोज जामसूतकर मदनपुरा के लोगों के बीच उन्हें रमज़ान की मुबारकबाद देने पहुंचे और सभी से बात करते हुए कहा की किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो मुझसे सम्पर्क करें। इस मौके पर नजम हसन समाज सेवक कुंडा प्रतापगढ़ भी मौजूद थे जिन्होंने एम0 एल0 ए0 द्वारा मदनपुरा और आसपास के इलाकों में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार से समाज कल्याण कार्यों की कामना की और मदनपुरा की एक विकट समस्या जो की बदबूदार और गंदे पानी की है उसे उजागर करते हुए नजम हसन ने एम0 एल0 ए0 जी के समक्ष बात रखी जिस पर आश्वासन देते हुए एम0 एल0 ए0 जी ने इस समस्या का समाधान रमज़ान मुबारक के आख़िरी जुमआ या ईद से पहले कराने की बात कही। 21वीं शब जिसे बड़ी रात से भी लोग जानते हैं उस पर लोगों के लिए अमन शांति की दुआएं की गयी। उपस्थित लोगों में मुहम्मद अली भाई, अफरोज़ भाई, सलीम भाई, मुबीन भाई, हसीब भाई बब्बन गली और सलीम प्रमुख खास रहे.