सोशल मीडिया पर आसिफ शेख का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी पत्नी जेबा शेख की मदद से चलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो साफ देखकर पता लग रहा है कि एक्टर के पैरों में अभी भी दर्द है। भले ही उन्होंने कोई सपोर्ट ना लिया हो लेकिन उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। आसिफ शेख ने ब्लू और वाइट स्ट्राइप की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था।
सोशल मीडिया पर विभूति का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर लंगड़ाते हुए दिख रहे हैं। उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में भी दिक्कत हो रही थी। वो अपनी पत्नी की मदद से एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे थे। उन्हें इस हालत में देख अब फैंस चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।