पटना :आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना सुनिश्चित किया जाए। दरअसल लालू प्रसाद यादव पार्टी की राज्य परिषद को संबोधित कर रहे थे, जिसमें मंगनी लाल मंडल को आम सहमति से बिहार इकाई का प्रमुख चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘आपको यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि (विधानसभा) चुनाव में नीतीश कुमार और आरएसएस को बाहर कर दिया जाए। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इस कार्यक्रम में लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद थीं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से कभी-कभार ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। हालांकि इस दौरान आज अपने ही अंदाज में लालू यादव ने भाषण दिया।