मुंबई :महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी के मुद्दे पर भी उद्धव ठाकरे ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की है। इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ने कहा कि बीजेपी हिंदी को जबरदस्ती थोपने की कोशिश कर रही है। उद्धव ने कहा है कि अगर हिंदी थोपने की सख्ती करनी है तो गुजरात में जाकर करो, ये महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे।उद्धव ठाकरे ने भाजपा के नेताओं पर सेना की ताकत को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उद्धव ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के फैसले की आलोचना की है। उद्धव ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना के पैर बांध कर रखे गए हैं। उद्धव ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर कहा- “इन्होंने नाम तो बड़ा अच्छा दिया लेकिन यह घर-घर जाकर सिंदूर बांटने वाले नहीं, भ्रष्टाचार फैलाने वाले हैं।शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) ने बुधवार को मुंबई के प्रतिष्ठित शान्मुखानंद सभागार में पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत सहित पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद रहे। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे गुट पर तीखा हमला बोला है। उद्धव ने बीजेपी और शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें अपने लिए नेता चुराने पड़ रहे हैं।