उत्तर प्रदेश के संभल में हुए ज्योति मर्डर केस का खुलासा हो गया है। क़ातिल उसका वह प्रेमी नीटू निकला, जिसके लिए वह ससुराल व मायका दोनों छोड़ आई थी। ज्योति की शादी 1 वर्ष पहले हुई थी। इस बीच फेसबुक मेसेंजर के माध्यम से वह नीटू के संपर्क में आई और उसने पहले पति से डाइवोर्स लिए बिना ही नीटू संग घर बसाने का सपना देख लिया। 31 मई को दोनों घर से भागकर गुरुग्राम पहुंच गए। जहाँ ज्योति ने शादी की जिद की.. धमकी दी की यदि फेरे नहीं लिए तो वह उसे जेल भिजवा देगी। गुस्से में नीटू ने अपनी प्रेमिका का क़त्ल कर दिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम…
युवती की ओर से शादी का दबाव बनाने पर नीटू ने उसे मारने का प्लान बना लिया और उसे गुड़गांव से वापस गुन्नौर ले आया। ग्राम सेजना के जंगल में अपने दो दोस्तों रंजीत कुमार एवं संजीत कुमार के साथ मिलकर नीटू ने पहले खेत में गला घोंटा और इसके पश्चात रस्सी लेकर पेड़ की टहनी से लटका दिया था, ताकि लोगों को लगे कि युवती ने सुसाइड किया है। अब आरोपी युवक पकड़ में आ गया।