यूपी के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देवरिया के उधोपुर गांव में बकरीद के दिन 60 वर्षीय ईश मोहम्मद ने बकरे की जगह खुद का गला रेतकर कुर्बानी दे दी. नमाज के बाद घर लौटकर उसने गला रेत लिया और शख्स ने खुद का गला रेतने से पहले एक लेटर भी लिखा है जिसमें उसने इस बात का जिक्र किया है. गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.