जम्मू में शहीद BSF जवान के परिवार को मिली 1.1 करोड़ की आर्थिक मदद, ऑपरेशन सिंदूर में गंवाई थी जान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की जम्मू में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. बीएसएफ और एसबीआई ने उन बीएसएफ कर्मियों के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करने की व्यवस्था की है जो भारत-पाकिस्तान तनाव के शहीद हुए.
15 मई, 2025 को एसबीआई गड़खा शाखा की टीम ने सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर गई थी और उनके परिजनों से मुलाकात कर पैसे ट्रांसफर करने की सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की थी. बीएसफ द्वारा स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज के परिजनों के खाते में 1.1 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए.