उत्तर प्रदेश के बलिया में एक 50 साल की महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इस काम में उसका साथ दिया उसके आशिक ने. महिला ने न सिर्फ पति की हत्या की बल्कि उसके शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर नदी किनारे फेंक दिया. आरोपी महिला और उसका आशिक अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों की मदद करने वाले दो और आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी महिला पति को मौत के घाट उतारकर वह खुद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, महिला ने 10 मई को बलिया थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सेना के BRO विंग से रिटायर्ड उसके पति देवेंद्र कुमार बेटी को लाने बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे. वह अभी तक वापस नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी.