यूपी से ये मामला सामने आया है.UP के बदायूं में प्यार में धोखा मिलने से आहत हुई दो सहेलियों आशा व ज्योति ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर शादी कर ली। पति बनी आशा ने कहा कि भले ही कानूनी रूप से हमारी शादी ना हो पाए लेकिन हम दोनों अब जीवन भर साथ-साथ रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम यह कदम पुरुष समाज से नफरत के कारण उठा रहे हैं। उन्हे लड़को ने मुहब्बत के नाम पर धोखा दिया। अब वे दोनों मिलकर घर बसा रही है। दोनों 3 माह पहले ही मिले थे.. दोनों ने ही प्यार में धोखा खाया हुआ था.. अब वरमाला पहना शादी कर ली।