मुंबई :एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘दोनों देशों की सहमति से सीजफायर हुआ था। भारत हमेशा अपने कमिटमेंट को पूरा करता है। लेकिन पाकिस्तान की ये हरकत बेईमानी है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने कई बार शस्त्र संधि का उल्लंघन किया है। पीएम मोदी ने उन्हें सुधरने का एक मौका दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो सुधरेंगे। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिल गया है। हमारी सेना पूरी तरह तैयार है।महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह टेढ़ा है। अगर वो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो उसकी दुम को काटने का काम राष्ट्रभक्त पीएम मोदी करेंगे। पाकिस्तान की नीयत पर ही भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए सीजफायर और पाकिस्तान-अमेरिका के ऐलान के बाद भी पीएम मोदी ने कोई ट्वीट या टिप्पणी नहीं की।