मुंबई (शिबली रामपुरी)बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन लगातार ब्लेंक ट्वीट कर रहे थे जिसको लेकर उनके फैंस हैरान थे और लोग अपनी-अपनी तरफ से काफी कुछ लिख रहे थे और अमिताभ बच्चन की खामोशी पर सवाल भी खड़े कर रहे थे कि वह ऐसे मामले पर भी खामोश क्यों है क्यों एक शब्द तक उन्होंने नहीं लिखा है.
अब अमिताभ बच्चन ने काफी दिन बाद इस मामले पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने पिताजी की एक कविता लिखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों को लेकर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!! जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो!!’ तो राक्षस ने कहा ‘नहीं ! तू जाके, “…” को बता’! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी- मानो, वो बेटी “…” के पास गई, और कहा- है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया” (बाबूजी की पंक्ति ) तो “…” ने दे दिया सिंदूर!!! OPERATION SINDOOR!!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, ना थमेगा कभी, न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ ! अग्निपथ! अग्निपथ ! अग्निपथ !
