दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरी दुनिया में मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा कोई देश नहीं है और हिंदू से अच्छा कोई दोस्त मुसलमान के लिए नहीं हो सकता.
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मुसलमानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास में मुसलमान भी शामिल हैं और जितने भी दुनिया में देश हैं भारत मुसलमान के लिए सबसे अच्छा देश है. उन्होंने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडोनेशिया के बाद सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी भारत में मुसलमानों की रहती है और भारत में जितना मुसलमान सुरक्षित है दुनिया में कहीं भी नहीं है किसी भी देश में नहीं है.