दिल्ली :भगदड़ की सूचना मिलते ही फायर टेंडर की चार टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आरपीएफ के जवान भी घटना वाली जगह पहुंचे। तुरंत ही स्टेशन को खाली कराया गया। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मौत पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दुख जताया है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से कई यात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए अचानक ही रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। इसी दौरान ट्रेन पकड़ने को लेकर मची भगदड़ में 15 लोगों की जान चली गई। घटना प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 की बताई जा रही। सूत्रों के मुताबिक, कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई। एलएनजेपी के चीफ कैजुअल्टी ऑफिसर ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य घायल हैं।इस मामले में एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। एलजी ने कहा कि मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संभालने के लिए कहा है।