दिल्ली :दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा जोरों पर है। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। सीएम की रेस में तमाम बड़े नाम चल रहे हैं। दिल्ली में 19-20 फरवरी को नए CM की शपथ की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले बैठकों का दौर जारी है।फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कौन-कौन दिग्गज नेता हैं, जिनके इस रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को सीएम के शपथग्रहण की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले 17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।