दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर निवर्तमान सीएम और AAP नेता आतिशी ने कहा- “मैं अपनी सीट जीत गई हूं लेकिन यह जश्न मनाने का समय नहीं है। बीजेपी के खिलाफ जंग जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी। ये जरूर एक झटका है लेकिन आम आदमी पार्टी का संघर्ष दिल्ली और देश के लोगों के लिए भी खत्म नहीं होगा।दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराया है। आतिशी को कुल 52154 वोट मिले और उन्होंने 3521 वोटों से चुनाव जीता। भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 48633 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस की अलका लांबा 4392 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में आम आदमी पार्टी की हार पर आतिशी ने कहा- “मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देती हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने ‘बाहुबल’ गुंडागर्दी, मारपिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता के पास पहुंचे। बाकी दिल्ली का जनता का जनादेश है और मैं जनादेश स्वीकार करती हूं।