नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने AAP सांसद संजय सिंह के बयान पर कहा, “अभी तो यही नहीं पता कि कौन विधायक बनेगा या कौन नहीं। परसों नतीजे आने हैं, कौन विधायक होगा या कौन नहीं ये 8 तारीख को पता चलेगा। तो कोई पार्टी किसी को क्या पैसे ऑफर करेगी? इतनी घबराहट क्यों है AAP में मुझे समझ नहीं आता।” बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश में है।संजय ने सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अपनी हार मान ली है। हमारे सात विधायक जो चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे 7 विधायकों के पास पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का, भाजपा में शामिल होने का ऑफर आ चुका है। इसके लिए उन्हें 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। उन्हें AAP को छोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने का ऑफर मिला है। संजय ने सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने अपने सभी विधायकों को और उम्मीदवारों को कह दिया है कि इस तरह की जितनी कॉल आए उसकी रिकॉर्डिंग करें और इसकी सूचना दें। अगर कोई मुलाकात करने को कहता है कि तो कैमरा लगाकर वीडियो बना लें। फिर हम उसे मीडिया में दिखाएंगे।