दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनता के वोटों की गिनती शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान शुरुआती घंटों से ही आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.54 फीसदी वोट पड़े हैं। इस आंकड़े में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को सामने आएंगे। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। वहीं, अब शनिवार 8 फरवरी को वोटों की गिनती होने जा रही है। बता दें कि दिल्ली चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वोटों की गिनती के साथ ही ये बात साफ हो जाएगी कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी को सत्ता सौंपी है। हालांकि, चुनाव परिणाम से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच फिर से सियासी भिड़ंत हो गई है। बता दें कि AAP ने भाजपा पर उसके उम्मीदवारों को लालच देने का आरोप लगाया है।