मुंबई :सीनियर कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि महाविकास आघाड़ी और इंडिया गठबंधन देश में लोकतंत्र बचाने के लिए बनी थी और आज भी अपने अस्तित्व में हैं। लेकिन जहां तक लोकल बॉडीज के चुनाव की बात है तो हर पार्टी चाहती है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के लिए अकेले लड़े। कांग्रेस में भी कार्यकर्ताओं की यही मांग है कि हमें इस चुनाव में अकेले अपने दम पर जाना चाहिए। नसीम खान ने कहा कि इससे पहले भी जब हम शरद पवार की एनसीपी के साथ 15 सालों तक गठबंधन में थे तब भी लोकल बॉडीज के चुनाव हम अकेले ही लड़ते थे और इस बार भी हमें लगता है कि वही ठीक होगा और लोकल बॉडीज का चुनाव हम अपने स्तर पर ही लड़ेंगे। हालांकि इसका फैसला कांग्रेस हाई कमान करेगा लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओ की इच्छा है कि हम लोकल बॉडी का चुनाव अपने स्तर पर लड़ें।