मुंबई:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के परभणी दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी यहां सिर्फ राजनीतिक मकसद से आए हैं, ये सिर्फ एक राजनीतिक बैठक थी, जाति के आधार पर लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश थी, वो ये काम पिछले कई सालों से कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि नफरत फैलाने का उनका जो काम था, वो उन्होंने आज परभणी में पूरा कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार संवेदनशील है, इसलिए हमने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है। न्यायिक जांच में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। कुछ भी नहीं छिपाया जाएगा, इसका कोई कारण नहीं है और अगर उस जांच में ये सामने आता है कि मौत मारपीट या किसी और वजह से हुई है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।