मुंबई(शिब्ली रामपुरी) मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया गीत शिकायत है लॉन्च किया गया. इस गीत को आवाज आदित्य शंकर ने दी है.
गीत की लांचिंग के मौके पर सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल. कुमार शानू.सोनू निगम. सोनू कक्कड़.अगम कुमार निगम आदि ने भी शिरकत कर इस गीत को काफी सराहा. अनुराधा पौडवाल ने कहा कि इस गीत को सुनकर पता चलता है कि गीत को लिखने से लेकर इसको आवाज देने तक में काफी मेहनत की गई है.
कुमार शानू ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि आज के युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन उनको शॉर्टकट का रास्ता कामयाबी के लिए नहीं अपनाना चाहिए अपने टैलेंट पर और खुद पर भरोसा करके मेहनत करनी चाहिए.
सोनू निगम ने शिकायत है सॉन्ग की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि गीत लाजवाब है और मुझे भरोसा है कि यह गीत सबको पसंद आएगा.
इस दौरान इस गीत से जुड़े सभी कलाकार निर्माता- निर्देशक-संगीतकार आदित्य देव. ज़ैद दरबार
मिष्टी.शादाब खान आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे.