बॉलीवुड के पापुलर सिंगर उदित नारायण का आज बर्थडे है और उनको बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है बॉलीवुड से भी काफी लोगों ने उनको जन्मदिन पर मुबारकबाद दी है.
रोमांटिक गानों के लिए मशहूर उदित नारायण आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं…हिंदी फिल्म सिनेमा के दिग्गज गायक उदित नारायण आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। 90 के दशक के सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक उदित नारायण बॉलीवुड के सैंकड़ों गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। उन्होंने हिंदी के साथ ही तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी भाषा में भी कई गाने गाए हैं। उदित को अपनी सुरीली आवाज के लिए चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। साल 1978 में मुंबई में आने के बाद उन्होंने 10 गाने गाए लेकिन पहला हिट गाना उन्हें 1980 में मिला था. उनका पहला गाना फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ है. इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट मेल सिंगर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.